अभी पिछले दिनो उ0प्र0 की राजधानी
लखनउ मे हुए संविदा कर्मियो के कार्यक्रम में भाजपा के शीर्स नेताओ में से एक ,
भारत सरकार के ग़ह मंत्री श्री राजनाथ सिह जी ने भाग लिया और संविदाकर्मीयों
के मॉगो को जायज बताया । ऐसा पहली बार नही हुआ है जो श्री सिह ने किया इस तरह के वादे संविदा
कर्मीयों से चुनाओ से पहले सभी राजनितिक पाटिर्यो द्वारा किये जाते हैं और
राजनितिक लाभ लेने के बाद चुनाओ के बाद भुला दिया जाते है। आज देश के कई राज्यो मे
भाजपा की सरकार है यदि श्री राजनाथ अथवा भाजपा संविदा कर्मियो की इतनी ही हितचिन्तक
है तो पहले वहॉ कुछ क्यो नही करती है। यू0 पी0 में ही पिछले विधान सभा चुनाव से
पहले सपा ने राजनैतिक मंच से मनरेगा कमिर्यो की मॉगो को पूरा करने का वादा किया था
, सपा सरकार का कार्यकाल आधा
से ज्यादा बीत चुका है लेकिन अभी तक मनरेगा संविदा कर्मियो की मॉगो पर कोइ विचार
नही किया गया। क्रमोवेश यही स्थिती म0प्र0, बिहार, झारखणड, राजस्थान इत्यादि राज्यो मे भी हई है। राजनैतिक पार्टीयॉ इस
प्रकार की ओछी और गन्दी हरकतो से केवल अपना उल्लू सीधा करने के चककर में संविदा
कर्मियो की भावनाओ के साथ खिलवाड कर रही है। अब तो माननीय उच्च न्यायालय
इलाहाबाद ने भी मनरेगा कर्मियों की मॉग को जायज बताते हुए उन्के विनियमितीकरण
पर शीघ्र विचार करने का आदेश दिया है। अब तो न्यायालय के आदेश से उम्मीद नजर आती है, वर्ना ये राजनैतिक पार्टिया
तो केवल इनका इस्तेमाल राजनैतिक मोहरो के रूप मे ही करती रही हैं ।
बिल्कुल सही कहा भाई
ReplyDeleteबिल्कुल सही कहा भाई
ReplyDeletebahut sahi
ReplyDeleteit is true
ReplyDeletepoliticians play with emotions
ReplyDeleteसहमति
ReplyDelete