Saturday, December 6, 2014

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने दिया मनरेगा कर्मियों को नियमितीकरण का आश्‍वासन


              19 नवम्‍बर 2014  से लक्ष्‍मण मेंला मैदान लखनउ में मनरेगा कर्मियो का धरना 7 दिन के बाद दिनांक 25  नवम्‍बर  2014 को मुख्‍यमंत्री श्री अखिलेश यादव से वार्ता के बाद समाप्‍त हो गया । 
               वार्ता 1 बजे 5 कालीदास स्थित मुख्‍यमंत्री आवास पर हुई। जिसमें मुख्‍यमंत्री ने मनरेगा कर्मियाें की मॉग पर सैद्धान्तिक सहमति देते हुए अपने विशेष सचिव श्री रिग्जियान सैम्फिल (श्री सैम्फिल यू0पी0 के चन्‍दौली जनपद में जिलाधिकारी रह चुकें है तथा अपनी इमानदार कार्यशैली के कारण आज भी याद किये जाते हैं।) को निर्देश दिया कि ग्राम रोजगार सेवको को नियमित करने में कितने बजट की आवश्‍यकता है , तथा कहॉ अवरोधक है, इस सम्‍बन्‍ध में 03 दिसम्‍बर 2014 तक वित्‍त विभाग, ग्राम्‍य विकास विभाग, ग्राम्‍य पंचायत विभाग से हर हाल में रिर्पोट प्राप्‍त कर उनके समक्ष प्रस्‍तुत किया जाय।


No comments:

Post a Comment

अपनी राय दें ।