Saturday, January 26, 2019

MGNREGA employees continue to protest in Srinagar, Seek absorption in RDD

Srinagar
Employees of Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA) on the second consecutive day, today staged a protest demonstration at Partap Park in Srinagar, demanding their absorption in Rural Development Department and PR
Scores of the employees from all districts of Jammu and Kashmir assembled at Partap Park and protested against what they termed “successive Governments played with the future by giving hallow promises and assurances to them.”

Baramulla MG NREGA employees protest against continued fund shortage in Srinagar

Srinagar
Employees of National Rural Employment Guarantee Act (MG-NREGA) from Baramulla district of north Kashmir on Thursday held a protest demonstration at press colony Srinagar and demanded the release of pending funds from the government.

Wednesday, October 10, 2018

देखिये बिहार सरकार द्वारा संविदा कार्मिको के सेवा सम्‍बन्धित लागू अनुशंसा मे से आप पर कौन सी लागू होगी।


              राज्‍य सरकार के विभिन्‍न विभागो में संविदा पर नियोजित कर्मियों की सेवा सबंधी बिन्‍दुओ पर सम्‍यक विचारोपरान्‍त अनुशंसा करने हेतु गठित उच्‍च स्‍तरीय समिति ने दिनांक 07/08/2018 को अपना प्रतिवेदन समर्पित किया ।
                 समिति ने प्रत्‍येक योजना/ विभाग के तहत कार्यरत प्रत्‍येक श्रेणी के संबिदा कर्मियो के सम्‍बन्‍ध में अनुशंसाए दी है। जिनमें वास्‍तव में समिति द्वारा दी गयी नितिगत अनुशसाओ में से कौन सी लागू होगी देखने के लिए ⇒यहॉ दबायें 

Monday, August 13, 2018

कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर समेंत 50 हजार संविदाकर्मी हुए नियमित।

         बिहार सरकार ने अपने जिला से लेकर मुख्‍यालय स्‍तर पर तैनात कम्‍प्‍यूटर आपरेटर से लेकर ऐसे अन्‍य सभी कर्मियों का नियमित करने का मन बना लिया है । संबिदा कर्मियो को नियमित करने के लिए गठित संबन्धित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इसकी अनुशंसाओं में थोडा फेर बदल करते हुए इसे लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। कम्‍प्‍यूटर आपरेटर समेंत ऐसे सभी कर्मियों को नियमित करते हुए इन्‍हे एल डी सी के समान वेतन दिया जायेगा, वित्‍त विभाग के स्‍तर पर भी इस बात की समीक्षा करके तकरीबन यह तय कर लिया गया है, कि संबिदा कर्मियों को नियमित करके वेतनमान देने में कितने रूपये का अधिक बोझ पडेगा, अब तक के आकलन के मुताबिक कम्‍प्‍यूटर आपरेटर समेंत ऐसे अन्‍य सभी कर्मियों के वेतन पर करीब 500 करोड रूपये सालाना का खर्च आयेगा, वित्‍त विभाग के स्‍तर पर इसे लेकर सहमति भी प्रदान कर दी गयी है, आगामी कैबिनेट की बैठक में इन संविदा कर्मियों को नियमित करने से सम्‍बन्धित प्रस्‍ताव पर मुहर लगना लगभग तय माना जा रहा है। कैबिनेट की मुहर लगने के बाद सामान्‍य प्रशासन विभाग के स्‍तर पर इससे संबन्धित अधिसूचना जारी की जायेगी, जिसके बाद यह प्रस्‍ताव पूरी अमल मे आ जायेगा, राज्‍य में कम्‍प्‍यूटर आपरेटरों की संख्‍या करीब नौ हजार है, इसके अलावा संबिदा पर तैनात अभियंता , मनरेगा मे कार्यरत कई स्‍तर के कर्मी, पंचायत राज समेंत अन्‍य सभी विभागों में संविदा पर कार्यरत अलग अलग पद के कर्मियो को मिलाकर इनकी संख्‍या करीब 50000 है।

Thursday, February 1, 2018

उ0 प्र0 मनरेगा कार्मिको के मानदेय मे 40 प्रतिशत की वृद्धि ।

महात्‍मा गॉधी राष्‍टीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी योजनार्न्‍तगत संविदा पर रखे गये राज्‍य मुख्‍यालय कार्मिक, राज्‍य स्‍तर , जनपद स्‍तर एवं विकास खण्‍ड स्‍तर पर रखे गये मनरेगा कार्मिको के मानदेय में 8 वर्षो मं पहली बार कोई वृद्धि की गयी है । वैसे तो यह वेतन वृद्धि बहुत सन्‍तोषजनक नही है, किन्‍तु इसमें समझने वाली बात यह है कि पहली बार राज्‍य सरकार ने मनरेगा कार्मिको को राज्‍य क‍रर्मचारी मानते हुए ‘’राज्‍य  मुख्‍यालय कार्मिक ‘’ शब्‍द का प्रयोग किया है, जो इस आदेश की सबसे महत्‍वपूर्ण बात है ।
     यह आदेश दिनांक 31 जनवरी 2018 को जारी किया गया , और तत्‍काल प्रभाव से लागू माना जायेगा। इस आदेश से अतिरिक्‍त कार्यक्रम अधिकारी, कम्‍प्‍यूअर आपरेटर, लेखा सहायक एवं तकनीकी सहायक लाभान्‍वित होगे।


शासनादेश देखने के लिए यहॉ क्लिक करें- click here