बिहार सरकार ने अपने
जिला से लेकर मुख्यालय स्तर पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर से लेकर ऐसे अन्य सभी
कर्मियों का नियमित करने का मन बना लिया है । संबिदा कर्मियो को नियमित करने के
लिए गठित संबन्धित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इसकी अनुशंसाओं में थोडा फेर बदल
करते हुए इसे लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। कम्प्यूटर आपरेटर समेंत ऐसे
सभी कर्मियों को नियमित करते हुए इन्हे एल डी सी के समान वेतन दिया जायेगा, वित्त
विभाग के स्तर पर भी इस बात की समीक्षा करके तकरीबन यह तय कर लिया गया है, कि
संबिदा कर्मियों को नियमित करके वेतनमान देने में कितने रूपये का अधिक बोझ पडेगा,
अब तक के आकलन के मुताबिक कम्प्यूटर आपरेटर समेंत ऐसे अन्य सभी कर्मियों के
वेतन पर करीब 500 करोड रूपये सालाना का खर्च आयेगा, वित्त विभाग के स्तर पर इसे
लेकर सहमति भी प्रदान कर दी गयी है, आगामी कैबिनेट की बैठक में इन संविदा कर्मियों
को नियमित करने से सम्बन्धित प्रस्ताव पर मुहर लगना लगभग तय माना जा रहा है।
कैबिनेट की मुहर लगने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के स्तर पर इससे संबन्धित
अधिसूचना जारी की जायेगी, जिसके बाद यह प्रस्ताव पूरी अमल मे आ जायेगा, राज्य
में कम्प्यूटर आपरेटरों की संख्या करीब नौ हजार है, इसके अलावा संबिदा पर तैनात
अभियंता , मनरेगा मे कार्यरत कई स्तर के कर्मी, पंचायत राज समेंत अन्य सभी
विभागों में संविदा पर कार्यरत अलग अलग पद के कर्मियो को मिलाकर इनकी संख्या करीब
50000 है।
No comments:
Post a Comment
अपनी राय दें ।