About

                यह ब्‍लाग मनरेगाकर्मीयो की सुविधा के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्‍य देश के किसी भी क्षेत्र से मनरेगा से जुडी प्रमाणिक सूचना को प्रसारित करना है। यह ब्‍लाग किसी व्‍यावसायिक उद्देश्‍य के निमित्‍त नही चलाया जा रहा है । और न ही गलत भ्रान्तियॉ एव अफवाह फैलाना इसका उद्देश्‍य है। अगर किसी भी लेख के अथवा सामग्री के द्वारा यदि ऐसा होता है तो उसके लिए खेद है ।

No comments:

Post a Comment

अपनी राय दें ।