संख्या;46/2016/वे0आ0-2-2014/वेतन समिति-06/दस-2016-03(वे0स0)/दस-2016
वित्त (वेतन
आयोग) अनुभाग-2 वेतन समिति लखनऊ दिनांक 17 अगस्त 2016
प्रेषक,
सदस्य सचिव वेतन समिति एवं
सचिव वित्त विभाग
उत्तर प्रदेश शासन
सेवा में,
समस्त प्रमुख सचिव/सचिव
उत्तर प्रदेश शासन ।
विषय – सातवें केन्द्रीय आयोग की संस्तुतियों के संदर्भ
में राज्य सरकार द्वारा गठित वेतन समिति के प्रयोगार्थ सार्वजनिक उपक्रम / निगम
के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
महोदय,
सातवें केन्द्रीय वेतना आयोग की संस्तुतियों के
संदर्भ में राज्य के विभिन्न वर्गो के कार्मिकों के वेतनमान आदि के पुनरीक्षण पर
संस्तुति देने हेतु श्री जी0 पटनायक, सेवानिवृृत्त आई0 ए0 एस0
की अध्यक्ष्ता में वेतन समिति का गठन शासकीय संकल्प दिनांक 11 अगस्त 2016
द्वारा किया गया है। वेतन समिति को उक्त विषयक संस्तुतियॉ दिये जाने हेतु संलग्न
प्रारूपों पर सूचनाओं की आवश्यकता है।
2. उपर्युक्त विषय पर मुझे यह कहने का निर्देश
हुआ है कि समिति को संस्तुतियों को प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित समय सीमा को
देखते हुए अपने अधीनस्थ विभागो में विद्यमान सार्वजनिक उपक्रम/ निगम के सम्बन्ध
में सूचनायें संलग्न रूपपत्रों पर तीन प्रतियों में तथा उक्त निर्धारित
प्रपत्रों पर तैयार की गयी सूचना की सी0डी0 वेतन समिति के कार्यालय कमरा नम्बर 39
नवीन भवन उत्तर प्रदेश सचिवालय में दिनांक 25 अगस्त 2016 तक उपलब्ध कराने हेतु
सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें।
संलग्नक – उपरोक्तानुसार।
भवदीय
अजय अग्रवाल
सदस्य सचिव, वेतन समिति
एवं सचिव वित्त उत्तर प्रदेश शासन।
For
G.O. click hearhttp://shasanadesh.up.nic.in/showgofordept.aspx?dept=162
मुझे नहीं लगता कि इस शासनादेश से संविदा कम्रचारियो का कोई लाभ होगा
ReplyDeleteमुझे नहीं लगता कि इस शासनादेश से संविदा कम्रचारियो का कोई लाभ होगा
ReplyDelete