Thursday, December 3, 2015

3 लाख संविदा कर्मी होगे नियमित


    मंगलवार का दिन बिहार प्रदेशवासियों के लिए सौगात लेकर आया सरमकार ने विभिन्नय विभागो के तीन लाख संविदा कर्मचारियों को स्थाोयी करने का फैसला किया है । राज्य् मंत्रिपरिषद ने संविदा पर काम कर रहे तीन लाख से भी अधिक कर्मचारियों को स्‍‍थाई करने के लिए उच्चंस्त रीय कमेटी के गठन करने की मंजूरी दे दी है। इस कमेटी में वित्तं पी0एच0ई0डी0 पथ निर्माण उर्जा भवन निर्माण जल संसाधन स्वावस्य्ाअ  शिक्षा और सामान्य  प्रशासन आदि विभागों के प्रधान सचिव को बतौर सदस्यण शामिल किया गया है।
     इससे संविदा पर काम कर रहे डाटा इन्ट़ीण आपरेटर आशा व ममता कार्यकर्ता सरकारी अस्प तालों में कार्यरत नर्सो व तकनीकी कर्मचारियों के साथ डाक्टारों इंजीनियरों सहित तीन लाख से भी अधिक कर्मियों को स्थासयी सेवा में आने का लाभ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

अपनी राय दें ।