इतिहास गवाह है कि जीत हासिल करने के लिए सबसे जरूरी है उत्साह एवं साहस , हम मनरेगा कर्मियों के लिए यह खबर उत्साहित करने वाली है की दु:संयोगवस हमारा आन्दोलन जो दो हिस्सो मे बट गया था। वह फिर से एक हो गया है । यह खबर हमारे आन्दोलन में नई उर्जा का संचार करने वाली है। अब हमें विश्वास है कि मंजिल हमारे और करीब आ गयी है। इस नई उर्जा के साथ संगठन ने 30 सितम्बर से झूलेलाल पार्क लखनउ में धरने का आयोजन किया है। हमें इस आंदोलन को एक सार्थक आंदोलन बनाना होगा । इसके लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
No comments:
Post a Comment
अपनी राय दें ।