वर्कचार्ज व संविदा कर्मियो के लिए बनेगी नियमावली
लखनउ । उत्तर प्रदेश में वर्कचार्ज व संविदा कर्मचारियो के वेतन भत्ते व अन्य सुविधाओ में एकरूपता लायी ज जायेगी । उनके लिए समान सेवा शर्त भी होगी । चाहे वह जिस विभाग में काम करें । इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जल्द संविदा कर्मचारियो के लिए कर्मचारी नियमावली बनाई जाएगी । इसके तहत उन्हें उनकी योग्यतानुसार तय वेतन मिलेगा ।
मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने सोमवार केा इस संम्बन्ध में वित्त विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर इस नियमावली के संबध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा । बाद में इसे कैबिनेट में पास कराया जायेगा । असल में रिजवी वेतन समिति ने वर्कचार्ज व संविदा कर्मियों के लिए एक समान वेतन भत्ते देने की संस्तुति की थी । अभी हालत यह है कि इस तरह के कर्मचारियो को संबन्धित विभागो में बने नियम के अनुसार काम करना पडता है । इन विभागो मे वेतन अलग अलग है ।
हिंदुस्तान 2 जुलाई 2013
लखनउ । उत्तर प्रदेश में वर्कचार्ज व संविदा कर्मचारियो के वेतन भत्ते व अन्य सुविधाओ में एकरूपता लायी ज जायेगी । उनके लिए समान सेवा शर्त भी होगी । चाहे वह जिस विभाग में काम करें । इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जल्द संविदा कर्मचारियो के लिए कर्मचारी नियमावली बनाई जाएगी । इसके तहत उन्हें उनकी योग्यतानुसार तय वेतन मिलेगा ।
मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने सोमवार केा इस संम्बन्ध में वित्त विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर इस नियमावली के संबध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा । बाद में इसे कैबिनेट में पास कराया जायेगा । असल में रिजवी वेतन समिति ने वर्कचार्ज व संविदा कर्मियों के लिए एक समान वेतन भत्ते देने की संस्तुति की थी । अभी हालत यह है कि इस तरह के कर्मचारियो को संबन्धित विभागो में बने नियम के अनुसार काम करना पडता है । इन विभागो मे वेतन अलग अलग है ।
हिंदुस्तान 2 जुलाई 2013
No comments:
Post a Comment
अपनी राय दें ।