आजमगढ़ : मनरेगा कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन के सभी संवर्गो के पदाधिकारी व कार्मिकों की बैठक बुधवार को स्थानीय कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित की गई। बैठक में पिछले 11 माह से मनरेगा कार्मिकों को मानदेय न मिलने पर क्षोभ व्यक्त किया तथा 15 जुलाई तक बांह में काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अत्यंत दुरुह व विषम परिस्थितियों में भी शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य के सापेक्ष अधिकतम व्यय को सुनिश्चित करने का प्रयास मनरेगा कर्मियों द्वारा किया जाता है। इसके बावजूद मानदेय का न दिया जाना अत्यंत ही निंदनीय व अन्यायपूर्ण कार्य है। मानदेय न मिलने से मनरेगा कर्मिकों की दशा अत्यंत दयनीय हो चुकी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि मनरेगा कर्मी सरकार से अपना विरोध जताते हुए 15 जुलाई तक बाहों पर काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। यदि उक्त तिथि तक मनरेगा कार्मिकों का 11 माह का बकाया मानदेय नहीं दिया गया तो 16 जुलाई को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के उपरांत मनरेगा कार्मिक कलमबंद हड़ताल पर जा सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता हेमंत कुमार अस्थाना व संचालन रामनरायन लाल ने किया।
No comments:
Post a Comment
अपनी राय दें ।