Thursday, July 11, 2013

11 माह से मानदेय न मिलने से मनरेगा कर्मी आन्‍दोलन के मूड में आजमगढ

आजमगढ़ : मनरेगा कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन के सभी संवर्गो के पदाधिकारी व कार्मिकों की बैठक बुधवार को स्थानीय कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित की गई। बैठक में पिछले 11 माह से मनरेगा कार्मिकों को मानदेय न मिलने पर क्षोभ व्यक्त किया तथा 15 जुलाई तक बांह में काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया गया।

          बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अत्यंत दुरुह व विषम परिस्थितियों में भी शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य के सापेक्ष अधिकतम व्यय को सुनिश्चित करने का प्रयास मनरेगा कर्मियों द्वारा किया जाता है। इसके बावजूद मानदेय का न दिया जाना अत्यंत ही निंदनीय व अन्यायपूर्ण कार्य है। मानदेय न मिलने से मनरेगा कर्मिकों की दशा अत्यंत दयनीय हो चुकी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि मनरेगा कर्मी सरकार से अपना विरोध जताते हुए 15 जुलाई तक बाहों पर काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। यदि उक्त तिथि तक मनरेगा कार्मिकों का 11 माह का बकाया मानदेय नहीं दिया गया तो 16 जुलाई को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के उपरांत मनरेगा कार्मिक कलमबंद हड़ताल पर जा सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता हेमंत कुमार अस्थाना व संचालन रामनरायन लाल ने किया।

Sunday, July 7, 2013

GOOD NEW FOR MNREGA EMPLOYEES नियमित होगे 2 लाख संविदा कर्मचारी भोपाल



कौसिल की बैठक में मनरेगा कर्मियों के वेतन व़्'द्धि पर लगी मुहर झारखड


संविदा कर्मियो का विभागवार डाटा तैयार करें - सी0 एम0 मध्‍य प्रदेश

 


सं‍विदा कामगारों केा भी मिलेगा नियमित जैसा वेतन

कैप्शन जोड़ें

वर्कचार्ज व संविदा कर्मियो के लिए बनेगी नियमावली

वर्कचार्ज व संविदा कर्मियो के लिए बनेगी नियमावली
            लखनउ । उत्‍तर प्रदेश में वर्कचार्ज व संविदा कर्मचारियो के वेतन भत्‍ते व अन्‍य सुविधाओ में एकरूपता लायी ज जायेगी । उनके लिए समान सेवा शर्त भी होगी । चाहे वह जिस विभाग में काम करें । इसके लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार जल्‍द संविदा कर्मचारियो के लिए कर्मचारी नियमावली बनाई जाएगी । इसके तहत उन्‍हें उनकी योग्‍यतानुसार तय वेतन मिलेगा ।
              मुख्‍य सचिव जावेद उस्‍मानी ने सोमवार केा इस संम्‍बन्‍ध में वित्‍त विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर इस नियमावली के संबध में प्रस्‍ताव तैयार करने को कहा । बाद में इसे कैबिनेट में पास कराया जायेगा । असल में रिजवी वेतन  समिति ने वर्कचार्ज व संविदा कर्मियों के लिए एक समान वेतन भत्‍ते  देने की संस्‍तुति की थी । अभी हालत यह है कि इस तरह के कर्मचारियो को संबन्धित विभागो में बने नियम के अनुसार काम करना पडता है । इन विभागो मे वेतन अलग अलग है ।
हिंदुस्‍तान 2 जुलाई 2013  

कम्‍प्‍यूटर आपरेटरो और प्रोगामरों का मानदेय बढा