नई दिल्ली. कान्टैक्ट वर्करों के नियमितिकरण के सम्बन्ध
में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दिल्ली सरकार ने 15 नवम्बर से पूर्व सभी
विभागो से प्रस्ताव देने को कहा है।दिल्ली के मुख्यमत्री श्री अरविन्द केजरीवाल
ने कैबिनेट मीटिंग के बाद कहा ‘’ आज की कैबिनेट ने ये निर्णय लिया है कि दिल्ली
सरकार के सभी विभागों से कान्टैक्ट/संविदा कर्मियों के
नियमितिकरण से सम्बन्धित प्रसताव 15 नवम्बर से पूर्व दे दें‚ इसकी निगरानी मुख्य सचिव स्वयं करेगे। ‘’ दिल्ली सरकार के इस निर्णय से 50000 से ज्यादा कान्टैक्ट वर्कर प्रभावित होंगे।
नियमितिकरण से सम्बन्धित प्रसताव 15 नवम्बर से पूर्व दे दें‚ इसकी निगरानी मुख्य सचिव स्वयं करेगे। ‘’ दिल्ली सरकार के इस निर्णय से 50000 से ज्यादा कान्टैक्ट वर्कर प्रभावित होंगे।
No comments:
Post a Comment
अपनी राय दें ।