Wednesday, October 10, 2018

देखिये बिहार सरकार द्वारा संविदा कार्मिको के सेवा सम्‍बन्धित लागू अनुशंसा मे से आप पर कौन सी लागू होगी।


              राज्‍य सरकार के विभिन्‍न विभागो में संविदा पर नियोजित कर्मियों की सेवा सबंधी बिन्‍दुओ पर सम्‍यक विचारोपरान्‍त अनुशंसा करने हेतु गठित उच्‍च स्‍तरीय समिति ने दिनांक 07/08/2018 को अपना प्रतिवेदन समर्पित किया ।
                 समिति ने प्रत्‍येक योजना/ विभाग के तहत कार्यरत प्रत्‍येक श्रेणी के संबिदा कर्मियो के सम्‍बन्‍ध में अनुशंसाए दी है। जिनमें वास्‍तव में समिति द्वारा दी गयी नितिगत अनुशसाओ में से कौन सी लागू होगी देखने के लिए ⇒यहॉ दबायें