महात्मा गॉधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनार्न्तगत
संविदा पर रखे गये राज्य मुख्यालय कार्मिक, राज्य स्तर , जनपद स्तर एवं विकास खण्ड
स्तर पर रखे गये मनरेगा कार्मिको के मानदेय में 8 वर्षो मं पहली बार कोई वृद्धि की
गयी है । वैसे तो यह वेतन वृद्धि बहुत सन्तोषजनक नही है, किन्तु इसमें समझने
वाली बात यह है कि पहली बार राज्य सरकार ने मनरेगा कार्मिको को राज्य करर्मचारी
मानते हुए ‘’राज्य मुख्यालय कार्मिक ‘’
शब्द का प्रयोग किया है, जो इस आदेश की सबसे महत्वपूर्ण बात है ।
यह
आदेश दिनांक 31 जनवरी 2018 को जारी किया गया , और तत्काल प्रभाव से लागू माना
जायेगा। इस आदेश से अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, कम्प्यूअर आपरेटर, लेखा सहायक
एवं तकनीकी सहायक लाभान्वित होगे।
शासनादेश
देखने के लिए यहॉ क्लिक करें- click here