दिनांक 06/08/2017 को ग्राम रोजगार सेवक भाई रमेंश कुमार राम जी निवासी ग्राम पंचायत जियनपुर ,विशुनपुर कला ब्लाक धानापुर जनपद चन्दौली का आकस्मिक निधन हो गया , इनके तीन छोटे बच्चे है । ब्लाक में कुल 60 ग्राम रोजगार सेवक कार्यरत है , निधन के पश्चात भाई रमेश कुमार राम जी के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार से मिल कर शोक संवेदना प्रकट की ।
सबके आशिर्बाद व संगठन के साथियो के सहयोग से पीड़ित परिवार और तीन मासूम बच्चियों को देखते हुये मृतक की पत्नी शशिकला पत्नी स्व0 रमेश राम जी को ब्लाक अध्यक्ष श्री पियुश जी के नेत़त्व में ब्लाक रोजगार सेवक संगठन द्वारा एक लाख रुपये (रु0,100000) की छोटी सी आर्थिक मद्त की गयी और पीड़ित परिवार से सदैव हरसंभव मद्त करने का भरोसा दिलाया। उनके द्वारा किये गये इस कार्य की पूरे जनपद में सराहना की गयी ।
साथ में भाई -राजू, आत्मा,राजेन्द्र चौदरी ,लोकेंद्रयादव,साहब शर्मा,रविन्द्र यादव ,संजय त्रिसूलिया,रविन्द्र यादव,मुनीब कुमार ,पप्पू सिंह यादव श्री मनोज कुमार गुप्ता ,रामप्रवेश मौर्य इत्यादि मौजूद रहे ।